छत्तीसगढ संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ जिला बीजापुर का हुआ गठन..
छत्तीसगढ संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ जिला बीजापुर का आज गठन किया गया । इस चुनाव में सर्व सम्मत्ति से विजेंद्र भदौरिया को जिला अध्यक्ष, जिला सचिव रमन झा को चुना गया । साथ ही ब्लॉक कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें ब्लॉक बीजापुर से अध्यक्ष राजेश मिश्रा, सचिव राजेश सिंह, ब्लॉक भैरमगढ़ से अध्यक्ष जोगेंद्र राठौर सचिव कमलेश साहु , ब्लॉक उसूर से अध्यक्ष अलीम रिजवी, सचिव वेद राम रत्नाकर, एवम ब्लॉक भोपाल पटनम से अध्यक्ष कमल सिंह कोर्राम सचिव मरपल्ली कृष्णा राव को सर्वसम्मति से चुना गया, जिला मीडिया प्रभारी प्रेम प्रकाश चापड़ी को चुना गया । आज इस चुनाव में बीजापुर जिले के 96 संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष विजेंद्र भदौरिया ने बताया कि बहुत जल्द संघ का विस्तार किया जाएगा,यह संघ संकुल समन्वयक के हितो के मद्देनजर बनाया गया है,उनकी समस्याओं को उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर समाधान की कोशिश की जाएगी ।