बीजापुर

नवोदय विद्यालय बीजापुर में कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक
आगामी सत्र से सर्वसुविधायुक्त नये भवन में संचालित होगा विद्यालय

बीजापुर 27 अप्रैल 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री कटारा ने नवोदय विद्यालय के शिक्षा एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को नवीन भवन जो कि ज्ञानगुड़ी (एजुकेशन सिटी) में निर्माणधीन है और निर्माण के अंतिम पड़ाव पर है उसे जल्द पूर्ण करने, पेयजल, विद्युत विस्तार, ट्रांसफार्मर सहित लैब, क्लास रूम, लाईब्रेयरी की कार्य की प्रगति पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर को अपने बीच पाकर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों में उत्साह का वातावरण देखने को मिला और छात्राओं ने अपने हाथों से बनाया हुआ सुंदर चित्र कलेक्टर को भेंट किया। कलेक्टर श्री कटारा ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए अपने मन पसंद क्षेत्रों में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलीराम बघेल, प्राचार्य नवोदय विद्यालय श्री विरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सहित लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, के अधिकारीगण, स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य, पालक समिति के सदस्य श्री कमलेश्वर सिंह पैंकरा एवं श्रीमती पुनेठा सहित विद्यालय परिवार के शिक्षणगण उपस्थित थे।

FB IMG 1682614493365 Console Corptech
FB IMG 1682614501976 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading