नवीन कानून जागरूकता रथ पहुंचा भोपालपटनम,मद्देडभोपालपटनम साप्ताहिक बाजार एवं मद्देड में थाना प्रभारी द्वारा किया गया नवीन कानून के प्रति जागरूक.
खबर छत्तीसगढ़
बीजापुर
रवि कुमार रापर्ती
1 जुलाई 2024 से लागू होने जा रहे तीनों कानून भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य संहिता-2023 के संबंध में लोगों को जानकारी देने के लिए के जागरूकता रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिले के नगर,ग्रामों में जाकर नवीन कानून के प्रति लोगों को जागरुक कर नये कानून में हुए परिवर्तन से लोगो को अवगत कराया गया ।
इसी क्रम में नवीन कानून के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए तथा इसमें हो रहे हुए संशोधनों से लोगों को अवगत कराने के लिए यह रथ भोपालपटनम और मद्देड पहुंचा । थाना प्रभारी भोपालपटनम और थाना प्रभारी मद्देड़ के द्वारा लोगों को नवीन कानून के बारे में जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि यह कानून पीड़ित केंद्रित नागरिक केंद्रित तथा अभियुक्त केंद्रित है. इसमें जप्ती, गवाही में इलेक्ट्रॉनिक साधनों को भी स्थान दिया गया है ।
जागरूकता रथ जिले के विभिन्न स्थानों में पहुंच कर 1 जुलाई से लागू होने वाले नवीन कानून के संबंध में लोगों को जागरुक कर जा रहा है ।