सर्व पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर सांसद महेश कश्यप से मुलाकात कर सामुदायिक भवन की मांग की
रवि कुमार रापर्ती
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर सांसद महेश कश्यप के एक दिवसीय भोपालपटनम प्रवास के दौरान आवेदन प्रस्तुत कर समाज के लिये जमीन और भवन की मांग की समाज के अध्यक्ष सुधाकर आनकारी ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक भवन बन जाने से समाज के लिये शादी ब्याह, तथा अन्य सामाजिक, धार्मिक कार्यों के लिये आसानी होगी। समाज को संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। पिछले सरकार को भी आवेदन दिया था, किन्तु उन्होने मांग पूरी नही की। अब मोदी की गारंटी के तहत बहुत जल्द समाज हेतु भवन मिलने की सभावना है। बस्तर सांसद ने भी समाज को सामुदायिक भवन दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समाज के समाज प्रमुख नीलम गणपत राव, गिरिजा शंकर तामड़ी जिला अध्यक्ष गट्टू सुधाकर, जिला सचिव संजय लिखितकर, तहसील शाखा सचिव श्रीनिवास एट्ला, नंदकुमार मारकोण्डा अन्य समाज के गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।