बीजापुर

भोपालपटनम : दक्षिण भारत के मतानुसार श्रावण मास का पहला सोमवार एवं उत्तर भारत के मतानुसार श्रावण के तृतीय सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़,

रवि कुमार रापर्ती
भोपालपटनम शिव मंदिर. सावन का पवित्र महीना आज तृतीय सोमवार है। दक्षिण भारत के लोग हरियाली अमावस्या के बाद आने वाले सोमवार से पहला श्रावण सोमवार मानकर पूजा अर्चना करते हैं। भोपालपटनम तेलंगाना से लगा हुआ होने के कारण यहां के अधिकांश भक्त जन आज सुबह से ही भोपालपटनम के विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं। सभी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. शिव भक्तों के द्वारा महादेव को जल और दूध से अभिषेक कर फूलों से उनका श्रृंगार किया जा रहा है. इसके साथ ही शिवालयों में विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है. शिव भक्त बेलपत्र, चंदन, गंगाजल, गाय का कच्चा दूध, धतूरा आदि का चढ़ावा चढ़ा रहे है..

आपको बता दें कि सावन के पहले सोमवार को शिवभक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. अपने आराध्य के पूजा अर्चना के लिए शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. पहली सोमवारी के अवसर पर शिवालयों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। आपको बता दें कि श्रावण मास के अंतिम सोमवार 12 जुलाई को जीवन दायिनी इंद्रावती नदी से कावड़ यात्रा निकाल कर स्थानीय शिव मंदिर में जलाभिषेक किया जाना है। जिसके लिए क्षेत्र के हजारों की संख्या में भक्तजन जुड़ने वाले हैं। कावड़ यात्रा समिति के अध्यक्ष टी. गोवर्धन ने बताया कि, इस वर्ष प्रत्येक ग्राम से भक्तगण इस कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले हैं। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर समिति की ओर से भक्त गणों के लिए प्रबंध किए गए हैं।

img 20240805 1101093496694325426635126 Console Corptech
img 20240805 wa00188069195093651531698 Console Corptech
img 20240805 1112442600962162395778638 Console Corptech
img 20240805 1109324436719873708918953 Console Corptech
img 20240805 1126541071587796761754445 Console Corptech
img 20240505 wa00255060230962486953377 Console Corptech
img 20240805 1101075771383469956965458 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading