बीजापुर

शाला त्यागी एवं अप्रवेशी बच्चों के प्रवेश के साथ विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

नई शिक्षा शुरू होने के साथ ही विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव स्वर्गीय राजेंद्र पामभोई मिनी स्टेडियम भोपालपटनम में हर्षोल्लास एवं गरिमामयी में ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता कूड़ेम अध्यक्ष जनपद पंचायत भोपालपटनम एवं अध्यक्षता कर रहे श्री नीलम गणपत उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भोपालपटनम तथा अन्य आगंतुक विशिष्ट अतिथियों ने नव प्रवेशी, अप्रवेशी एवं शाला त्यागी बच्चों को तिलक लगाकर पाठयपुस्तक एवं गणवेश तथा शैक्षणिक सामग्री भेंट कर शाला में प्रवेश कराया। इस वर्ष जिला प्रशासन की मंशा अनुरूप वेंडे स्कूल दायकाल (स्कूल फिर चले अभियान) थीम पर प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शिक्षकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा के लाभ एवं उसके प्रभाव पर प्रकाश डाला। शिक्षा से ही समाज में असली पहचान मिलती है। श्री नीलम गणपत जी ने संबोधित करते हुए कहा शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार हेतु सभी को मिलजुल कर प्रयास करना चाहिए। श्री गिरिजा शंकर तामडी ने केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षा में सुधार किए जाने वाले नवाचार तथा वर्तमान परिवेश अनुसार किए जा रहे बदलाव की जानकारी दी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने अपने प्रतिवेदन में विकासखंड के शैक्षणिक परिदृश्य पर प्रकाश डाला। सेजेस तारलागुड़ा के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष बोरे, उगेन्द्र वासम, जया चिडेम, भवानी कोड्रा, अरुण भगत, विजार खान, शेख रज्जाक, साईं चेट्टी, मुरली चांडक, बीआरसी, मंडल संयोजक, प्राचार्य, समस्त सीएसी व बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित रहे। अंत में सहायक खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने पालक शिक्षक एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपना अमूल्य योगदान दिया।

img 20250624 wa03247570142650359741573 Console Corptech
img 20250624 wa03237336467767376744064 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading