गणतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों नें दिखाई प्रतिभा DAV स्कूल रहा प्रथम।




विभागीय स्टाल भी लगाए गए, आंनद मेले का आयोजन भी हुआ।
भोपालपटनम@ आत्मानंद स्कूल प्रांगण में गणतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में बच्चों नें दर्शकों का मन मोह लिया सांस्कृतिक कार्यक्रम में DAV स्कूल प्रथम स्थान पर रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने समिति का गठन किया गया जिसमे ब्लाक में सभी विभागो को जिम्मेदारी दी गई कार्यक्रम कि शुरुआत सुबह 9 बजे हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकी कोरम नें ध्वजा रोहन कर झंडे को सलामी दी गई व राष्ट्रीयगान गया उसके बाद सभी स्कूलों से आए बच्चों नें अपनी प्रतिभाए दिखाई सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शिक्षको, पालको और दर्शकों का मन मोह लिया बच्चों नें देश भक्ति गीत पर प्रस्तुति दी जिसमे पहला स्थान DAV स्कूल को मिला, वही जूनियर वर्ग से प्राइमरी स्कूल भोपालपटनम प्रथम रहा।
कार्यक्रम में विभागीय स्टाल भी लगाए गए अथितियों ने उसका अवलोकन किया, शाम को आंनद मेले का आयोजन भी समिति द्वारा किया गया।
हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसडीएम यसवंत नाग, डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके, तहसीलदार, लक्ष्मण राठिया, बीईओ प्रवीण लाल कुड़ेम, बीआरसी, शंकर यालम, प्राचार्य एन राजेश, व अन्य अधिकारी का सहयोग रहा,कार्यक्रम का संचालन मकबूल अहमद व संजय चितुर ने किया।