बीजापुर

भोपालपटनम ब्लॉक के बामनपुर पंचायत में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित

शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसायकल सहित विभिन्न सहायक उपकरण किए वितरित

बीजापुर 11 अप्रैल 2025- कलेक्टर संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश में भोपालपटनम ब्लॉक के ग्राम पंचायत बामनपुर में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए।
शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरिता कुड़ेम, उपाध्यक्ष श्री नीलम गणपत एवं उपस्थित नजप्रतिनिधियों के द्वारा चिन्हांकित दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं बैटरी चलित ट्रायसायकल सहित विभिन्न सहायक उपकरण आवश्यकतानुसार वितरण किया गया जिसमें 33 दिव्यांगजन प्रमाण पत्र से लाभान्वित हुए वहीं 27 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदाय किया गया।
ट्रायसायकल पाकर दिव्यांगजन युवाओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से ट्रायसायकल मिला जिसमें अब आवागमन में सुविधा होगी, दैनिक कार्यो में सुगमता आएगी। दिव्यांगजनों को सहानुभूतिपूर्वक सहायक उपकरण प्रदान कर समाज के मुख्यधारा में जोड़ने के इस पहल के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किए।
वहीं शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आधार, आयुष्मान, पेंशन योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवाय योजना सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अमला उपस्थित थे ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के बारे में सरलतापूर्वक जानकारी दी और योजनाओं से लाभान्वित होने आवश्यकता और सहयोग भी किया। उक्त शिविर में बामनपुर, अटुकपल्ली, अर्जुनल्ली, रूद्रारम सहित आस-पास गांवो के ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उक्त जानकारी सीईओ जनपद पंचायत भोपालपटनम एवं डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप उईके ने दी है।

img 20250411 wa03574605144672012946032 Console Corptech
img 20250411 wa03607131401111909063025 Console Corptech
img 20250411 wa03598948104037267105694 Console Corptech
img 20250411 wa03584090955492977015548 Console Corptech
img 20250411 wa0287410549209965511756 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading