बस्तर पंडुम का भव्य आयोजन भोपालपटनम के मिनी स्टेडियम मेंआदिवासी संस्कृति रीति-रिवाजों एवं सांस्कृतिक परंपराओं का दिखा संगम
एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय आयोजन
बीजापुर 18 मार्च 2025/छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप जनजाति बाहुल्य बस्तर संभाग की स्थानीय कला एवं सांस्कृतिक परंपराओं से परिपूर्ण बस्तर अंचल के लोककला,शिल्प, तीज-त्योहार, वेशभूषा, आभूषण, वाद्ययंत्र, पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत, लोकनाट्य, पेयपदार्थों के मूल स्वरूप को सरंक्षण संवर्धन एवं कला समूहों के सतत विकास तथा जनजाति कलाकारों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने के उद्देश्य से “बस्तर पंडुम 2025” का विकासखण्ड स्तरीय भव्य आयोजन भोपालपटनम में हुआ मुख्य अतिथि सरिता कुड़ेम अध्यक्ष जनपद पंचायत भोपालपटनम, कार्यक्रम की अध्यक्षता कविता कोरम जिला पंचायत सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि रिंकी कोरम अध्यक्ष नगरपंचायत भोपालपटनम, जनपद उपाध्यक्ष नीलम गणपत, मंडल अध्यक्ष राकेश केतारप सरिता मिच्चा जनपद सदस्य यशोदा एजा जनपद सदस्य सहित पार्वती गौतम पार्षद पोटम गणेश जनपद सदस्य, रीना भगत जनपद सदस्य सहित अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में विभिन्न जनजाति समूह द्वारा पारंपरिक नृत्य,गीत-संगीत, नाट्य सहित मनमोहक प्रस्तुति दी वहीं जनजाति बाहुल्य क्षेत्र बस्तर में विभिन्न खान-पान,पेय पदार्थों जड़ी-बूटी, पारंपरिक अस्त्र शस्त्र वेशभूषा पर आधारित प्रदर्शनी के माध्यम से प्रतियोगिता हुई कार्यक्रम में
दिलीप उईके मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भोपालपटनम विकासखंड शिक्षा अधिकारी कंडिक नारायण सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एटला श्रीनिवास मंडल सयोजक चिंतूर अंगत बी आर सी यालम शंकर प्रदीप कोरम एडीओ सिद्दार्थ अम्बाला तकनीकी सहायक माइक संचालन मकबूल अहमद संजय चिंतूर
जिसमें समाज के प्रमुखगण मौजूद थे
अल्वा मदनैया महेंद्र काका गौतम कामेश्वर शशिकाला ध्रुव भरत देहरी चिन्नाबाई अशोक तालंडी यालम कन्हैया अनिल पामभोई शंकरलाल सड़मेक सालिक नागवंशी यालम सुरेश कोरम बिचमैंया





