नियमितीकरण को लेकर पचायत सचिव का हड़ताल जारी
भोपालपटनम अमृत संदेश विगत दिनांक 17 /03/.2025 से भोपालपटनम में सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर बे मुद्दत अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। जिसमें प्रमुखता से मोदी गारंटी के तहत शासकीय कारण करने की मांग है। जिसे लेकर वे प्रदेश से लेकर सभी मुख्यालय में हड़ताल पर बैठे हैं जिसे लेकर दिनांक 07./04./2025 को जिला मुख्यालय में रैली धरना प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मांग पत्र को जिला कलेक्टर को सोपा गया है ।आज दिनांक 09/0 4 /2025 को सचिव संघ को एक दिवसीय समर्थन देने के लिए सर्व आदिवासी संघ जिला अध्यक्ष अशोक तलांडी एवं सर्व आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष अल्वा मदनैया के नेतृत्व में समाज प्रमुखों ने सचिव संघ के मंच पर पहुंचकर सचिव संघ द्वारा जायज मांग को लेकर किया जाने वाला हड़ताल को अपना एकदिवसीय समर्थन दिया है। और अपना समर्थन देते हुए ,सर्व आदिवासी जिला अध्यक्ष अशोक तलंडी ने कहा है कि सचिवों की भर्ती तत्कालीन कांग्रेस सरकार की दिग्विजय सिंह के सरकार के समय में इनका भर्ती किया गया, उस समय इनका वेतन मात्र ₹500 था। इतने ही वेतन में ग्राम पंचायत के शासन के संपूर्ण कार्यों को ईमानदारी से निर्वाहन करते रहे। लगभग आज पर्यन्त 30 वर्ष हो चुके हैं, वेतन में क्रमशः बढ़ोतरी तो हुआ है। मगर इनका शासकीय करण आज तक नहीं हो पाया। उन्होंने कहा है की कई सरकार आए चले गए मगर सचिवों की शासकीय करण नहीं किया लेकिन समय-समय पर सचिव संघ के माध्यम से प्रदेशव्यापी हड़ताल धरना प्रदर्श किया गया।और अपनी मांगों को शासन प्रशासन के सामने रखा, लेकिन सरकार के द्वारा इन्हें मात्र आश्वासन ही मिला। सचिन ग्राम पंचायत के 29 विभागों का कार्य करते हैं ,जिसमें प्रमुखता से जन्म ,मृत्यु, प्रमाण पत्र, मनरेगा कार्य जॉब कार्ड, जाति, निवास, कई शासकीय कार्यों का निर्वाहन कर्तव्य निष्ठा से करते आ रहे हैं। लेकिन समय समय पर उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। लगभग 22 दिनों से ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत में कार्य ठप्प पड़ा है। चुनाव घोषणा पत्र में मोदी गारंटी के तहत इन्हें शासकीय करण करने की वादा की गई थी जिसे वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी का विष्णु देव साय की डबल इंजन की सरकार पूर्ण करें। और शासन की सभी सुविधाओं से इन्हें लाभान्वित करें। तला डी ,ने इस मंच के माध्यम से सरकार से अपील की है कि सरकार गंभीरता से विचार करते हुए जल्द से जल्द सचिवों की एक सूत्री मांग शासकीय करण को पूर्ण करें। ।हड़ताल के इस क्रम में आज दिनांक 9/4/.2025 को हड़ताल के मंच पर शासन प्रशासन को ईश्वर सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीनिवास दूधी ने कहा है कि जब तक हमारी एक सूत्रीय मांग शासकीय करण पूर्ण नहीं होगी तब तक हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे ।इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख एवं सभी सचिव मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
