बीजापुर

शिवरात्रि मेले में आए दुकानदार के यहाँ चोरी, बैग उठाकर ले गए चोर 25 हजार थे नगद

भोपालपटनम। शिवरात्रि मेले में व्यापार करने आए व्यापारी के यहाँ अज्ञात चोरो ने धावा बोलकर बैग उठाकर ले गए हैं। यह घटना शुक्रवार-शनिवार कि रात तक़रीबन 2.30 से 3 बजे के बीच कि बताई जा रही हैं। रात के मेले में व्यापार करने के बाद दुकानदार तकिये के सहारे बैग को रखकर सो गए थे सुबह जब नींद खुली बैग सिराने से गायब मिला। व्यापारी घबरते हुए आस पड़ोस में पूछताछ किए कही किसीने कुछ नहीं देखा तो। उसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं। कुछ देर बाद पाता चला कि उनका बैग राजमहल के पास पड़ा हुआ हैं चोरो ने चोरी करके उसमे से नगद निकलकर बैग को महल के पास फेक दिया हैं। व्यापारी ने बताया कि उनका नाम धनंजय बैनर्जी हैं और वह बचेली के रहने वाले हैं। टोपी, चश्मा, बेल्ट कि उनकी दुकान हैं मेलो में वह व्यापार करते हैं उन्होंने बताया कि बैग में नगद 25 हजार रुपए रखे थे और आधार कार्ड सहित अन्य डॉक्यूमेंट भी उस बैग में थे। चोरी कि शिकायत थाने में दी गई हैं।

img 20250301 wa00738158100602853595340 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading