बीजापुर

वरदली संकुल केन्द्र मे शाला प्रवेश उत्सव धूम धाम से मनाया गया

इस संकुल केंद्र में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के 13 शालाएं संचालित होते हैं, इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जनपद सदस्या श्रीमती रीना भगत को कार्यक्रम का अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत के सरपंच सुश्री अनुसूर्या तलांडी को कार्यक्रम का मुख्य अतिथि एवं गावड़ी सरस्वती संगीता चिडेम, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती सुजाता तलांडी,एवं खंड स्त्रोत समन्वयक श्री यालम शंकर, भाजपा के कार्यकर्ता श्री बिचमैया कोरम, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे हैं। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट स्थितियों के द्वारा विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर श्रीफल फोड़ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टाफ के द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष ने कहा है कि शाला प्रवेश उत्सव में उपस्थित नव प्रवेश छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी, और छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से विद्यालय पहुंचकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने नाम के साथ-साथ विद्यालय एवं माता-पिता गांव का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। भाजपा कार्यकर्ता बिचमैया कोरम ने भी कहा है कि बच्चों के माता-पिता बच्चों को दूसरे कार्यों को न बताते हुए नियमित रूप से अपने बच्चों को विद्यालय भेजने का कष्ट करें ।जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और उच्च शिखर तक पहुंचे। विशिष्ट अतिथि खंड स्त्रोत समन्वयक ने संबोधित करते हुए कहा है कि विद्या की मंदिर में प्रथम आगमन पर सभी नव प्रवेश छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी, और कहा है कि पालक गण अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने में अपने सहभागिता निभाएं विद्या के बिना व्यक्ति का जीवन अंधकार मय है ,इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिए ,शासन के द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ लेते हुए बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपना नाम के साथ-साथ माता-पिता एवं गांव का नाम रोशन करें। उन्होंने बच्चों की नियमित उपस्थिति एवं अध्यापक नियमित रूप से उपस्थिति के लिए इस अवसर पर शपथ दिलाया। इसके उपरांत अतिथियों के द्वारा नव प्रवेश छात्र-छात्राओं को फूल माला पहना कर तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाकर शाला गणवेश एवं पाठयपुस्तक देकर शाला में प्रवेश कराया गया। जिसमें प्राथमिक स्तर पर संजय तलांडी ,आदित्य नीलम, सोहन मंडे, सदानंदम पुजारी, कुमारी निधि दुर्गम, कुमारी सुष्मिता दुर्गम माध्यमिक स्तर पर सात्विक ऊता, दिव्या झाड़ी ,अनुष्का सड़मेक ,रवि कुरसम ,रंजीत बोरला,स्वरूप तलांडी, जयमीन दुर्गम , रहे हैं।
इसके अलावा नव प्रवेश छात्र-छात्राओं में शाला त्यागी जो बच्चे स्कूल छोड़ चुके थे, पुनः वापस शाला में प्रवेश हुए जिनमें कुमारी प्रेमलता मेंट्ट ,प्रमिला ऊता, ऋषि कुमार आलम, शैलेंद्र बोरला, शामिल रहे, एवं दक्ष परीक्षा में सफल प्राथमिक स्तर के दो छात्राओं को खंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा इनाम स्वरूप पाँच पाँच सौ ₹ दिया गया । इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र भी प्रदाय किया गया।अंत में संकुल केंद्र के संकुल समन्वयक श्री महेश शेट्टी ने कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि कार्यक्रम अध्यक्ष विशिष्ट अतिथियों का आभार प्रकट किया धन्यवाद अर्पित की। कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। इस कार्यक्रम में संकुल केन्द्र के समस्त प्रधानाध्यापक, अध्यापिकाएं, पालकगण, गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे हैं।

img 20250622 wa00928816961190812979144 Console Corptech
img 20250622 wa0098654328267288361000 Console Corptech
img 20250622 wa00962286852607924220911 Console Corptech
img 20250622 wa00948719532369683416560 Console Corptech
img 20250622 wa00935120511783835608491 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading