बीजापुर

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

आपसी समझौते और राजीनामा से प्रकरण हुए निराकृत

बीजापुर 21 सितंबर 2024/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर एवं श्री विजय कुमार होता, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा के मार्गदर्शन में श्री ताजुद्दीन आसिफ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर द्वारा 21 सितंबर 2024 को “राष्ट्रीय लोक अदालत” का आयोजन किया गया।
श्री ताजुद्दीन आसिफ, पीठासीन अधिकारी, खण्डपीठ क. -01 बीजापुर, राष्ट्रीय लोक अदालत, बीजापुर, जिला-बीजापुर द्वारा खण्डपीठ सदस्य श्री एस.एकटी अधिवक्ता एवं श्री सैफ अली खान अधिवक्ता की उपस्थिति में आपराधिक प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन से संबंधित प्रकरण का “राष्ट्रीय लोक अदालत” में शमन / प्ली बारगेनिंग / स्वीकारोक्ति के आधार पर निराकरण किया गया।
तालुका विधिक सेवा समिति बीजापुर, जिला-बीजापुर के तारतम्य में “राष्ट्रीय लोक अदालत” में पक्षकारो में मध्य आपसी समझौता कराकर, आपराधिक 03 प्रकरण एवं पराकाम्य लिखित अधिनियम के 03 प्रकरणों एवं घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के तहत् 01 प्रकरण का निराकरण किया गया तथा जिला बीजापुर के यातायात नियमो का उल्लंघन संबंधित ट्रैफिक 604 प्रकरण तथा आबकारी विभाग से 20 प्रकरण का निराकरण कर, कुल 624 प्रकरणों में शासन के पक्ष में राशि 80,400/- रूपये राजसात किया गया है। जिला बीजापुर के जलकर, विद्युत बिल बकाया राशि, दूरसंचार विभाग के बकाया बिल एवं बैक ऋण से संबंधित प्री-लिटिगेशन के कुल 703 प्रकरण में समझौता राशि 41774/-रूपये का भी निराकरण किया गया। जिले के राजस्व न्यायालय द्वारा भी खातेदारों के मध्य आपसी बटवारा मामला, नामांतरण मामला एवं अन्य राजस्व संबंधित मामले सहित कुल 2623 प्रकरणों का निराकरण किया गया है।
लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण समझौते के आधार पर किया जाता है। इसमें दोनों पक्षकार की जीत होती है एवं प्रकरण का निराकरण अंतिम रूप से हो जाता है। न्यायालय द्वारा दोनों पक्षो के मध्य सुलह / समझौता कराया जाता है, जिससे न्यायालयों में प्रकरणों की संख्या में कमी आती है।
“राष्ट्रीय लोक अदालत” में व्यवहार न्यायालय बीजापुर के न्यायालयीन कर्मचारी पीताम्बर सिंह मण्डावी (प्रस्तुतकार), शिवशंकर तोगर (स्टेनोग्राफर), गौरैया गोटा (निष्पादन लिपिक), शश सुरजीत कोरम (सहायक ग्रेड-3), श्री सुनील कुमार मौर्य (वाहन चालक), श्री विरेन्द्र भास्कर (भृत्य) एवं श्री डोमेन्द्र कुमार साहू (कोर्ट मोहर्रिर) व श्री कैलाश चन्द्रवंशी (कोर्ट मोहर्रिर) भी उपस्थित रहे हैं।

img 20240921 wa00598194587874614479628 Console Corptech
img 20240921 wa00586572083292738513846 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading