बीजापुर

शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने आपसी समन्वय के साथ कार्य करें -कलेक्टर  संबित मिश्रा

रवि कुमार रापर्ती
बीजापुर

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने नियद नेल्लानार सहित अन्य महत्वपूर्ण एजेंडों पर की विस्तृत समीक्षा

बीजापुर 03 सितम्बर 2024- कलेक्टर संबित मिश्रा अपने पहले साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेते हुए सभी अधिकारियों को आपसी तालमेल एवं समन्वय के साथ शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर करने एवं अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया।
समय-सीमा की बैठक नियद नेल्लानार योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए आधार कार्ड,  राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए तकनीकी समस्याओं से अवगत होकर कार्य में प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं नियद नेल्लानार योजना के तहत चिन्हित सभी 33 गांवों में किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जनधन योजना, व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सहित सभी योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र की प्रगति का ग्राम स्तर से जिलास्तर  तक भेजने हेतु मानिटरिंग करने के निर्देश दिए।
जिले के सभी बच्चों को जन्म के बाद निर्धारित समय-सीमा में 5 आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने समय-सीमा निर्धारित करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिसमें जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड में नाम एंट्री, आयुष्मान कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र सुलभ कराने के निर्देश दिए। इसके लिए स्वास्थ्य, राजस्व, खाद्य एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
राजस्व विभाग अंर्तगत आरबीसी 6-4 के प्रकरणों का त्वरित निराकरण, फौती-नामांकन, बटवारा, कैफियत कालम में ऋुटि सुधार तथा रिकार्ड दुरूस्थ रखने के निर्देश दिए। समय-सीमा के बाहर प्रकरण लंबित न हो इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जनदर्शन के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर जनदर्शन जो प्रत्येक सोमवार को आयोजित होगा उसका व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनदर्शन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। आश्रम, छात्रावास एवं पोटाकेबिन का नियमित मॉनिटरिंग कर प्रतिवेदन समय-सीमा में उपलब्ध कराने और निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर तत्काल अवगत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए एवं नीति आयोग द्वारा संचालित संपूर्णता अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार ने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी जानकारी से अवगत कराया।
बैठक में एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, सभी अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगरीय निकाय उपस्थित थे।

img 20240903 1926322741332930700635170 Console Corptech
img 20240903 1926484715024176182613538 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading