वाटर एटीएम मशीन से मिलने लगा शीतल एवं शुद्ध पेयजल राहगीरों की प्याज बृझा रही है वाटर मशीन
वाटर एटीएम मशीन से मिलने लगा शीतल एवं शुद्ध पेयजल
राहगीरों की प्यास बुझा रही है वाटर मशीन
लोगो की प्यास बुझाने बीजापुर मुख्यालय में वाटर एटीएम मशीन सहित चिन्हित 6 जगहों पर लगा है वाटर कूलर
बीजापुर 26 अप्रैल 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन पर इन्द्रावती टाईगर रिजर्व कार्यालय के समीप स्थित वाटर एटीएम मशीन को तत्काल मरम्मत कराया गया। मशीन के ठीक होने के बाद अब राहगीरों एवं आस-पास के दुकानदारों, ग्राहकों को निःशुल्क शुद्ध एवं शीतल जल पीने को मिल रहा है। वाटर एटीएम मशीन गर्मी के दिनों में रोज सैकड़ों लोगो की प्यास बुझा रही है। इसी तरह बीजापुर मुख्यालय में गर्मी के मौसम शुरू होते ही मार्च महीने में सार्वजनिक जगहों पर वाटर कूलर स्थापित किया गया है। जिसमें नया बस स्टैंड, सी-मार्ट, व्यवहार न्यायालय बीजापुर, फारेस्ट सी-मार्ट, कलेक्टर परिसर एवं जिला अस्पताल में स्थापित वाटर कूलर से लोगों की प्यास बुझा रही है। सीएमओ नगरपालिका बीजापुर श्री बीएल नुरेटी ने बताया कि अभी कुछ और सार्वजनिक जगहों पर प्याऊ घर शुरू की जाएगी। जिससे लोगों को पीने का पानी आसानी से मिल सके।