बीजापुर

एसटी और एससी संगठनो का भारत बन्द का दिया असर भोपालपटनम में

व्यापारियों नें ST-SC का समर्थन कर बंद रखी दुकाने।

चाक चौबंद रही पुलिस कि व्यवस्था।

रवि कुमार रापर्ती

भोपालपटनम@ सुप्रीम कोर्ट नें अनुसूचित जन जाति के आरक्षण के संबंध मे दिए गए फैसले को लेकर भारत बंद का असर राज्य के अंतिम छोर भोपालपटनम मे जबरदस्त देखने को मिला है।
प्रदर्शनकारियों नें नेशनल हाइवे मे बाइक का घेरा लगाकर रोड जाम कर दिया है आने-जाने वाली गाड़ियों को रोककर बंद का समर्थन देने कि अपील कि गई है। छत्तीसगढ़ का अंतिम छोर व बार्डर इलाका होने कि वज़ह से नेशनल हाइवे मे भारी वाहनों कि आवाजाही लगातार रहती है। बंद के चलते कई गाड़िया बार्डर मे आकर रुक गई थी।आदिवासी समाज नें अपने भवन के सामने मोटरसाईकल व लकड़िया डालकर जाम कर दिया व फारेस्ट नाके के पास रोड मे बैठकर प्रदर्शन करने लगे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को वापस लेने प्रदर्शनकारी नारे लगाते रहे व सविधान दाता बाबा साहब अम्बेटकर कि जय जयकार करते रहे। फारेस्ट नाके से विशाल रैली के माध्यम से एसडीएम कार्यलय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दौपा गाया। इस भारत बंद मे बड़ी संख्या मे ST-SC वर्ग मे लोग शामिल हुए है व बड़ी संख्या मे महिलाए अपने घर के कामकाज को छोड़कर इस रैली मे शामिल होकर अपने हक कि आवाज़ बुलंद कि है। इसमें सबसे अहम अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए न्याय की मांग कि गई हैं। इस भारत बंद मे एमरजंसी सेवाओं को छोड़कर बाकि दुकाने सम्पूर्ण रूप से बंद रही है। इस आयोजन मे सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष काका महेन्द्र, वल्वा मदनैय्या, कमल सिंह कोर्राम, सैलिक नागवंशी, शेखर वासम, अशोक मड़े, राकेश केतारप, योगेश वासम, गोरला शंकर, संजय चिंतुर, महादेव चापा, जयहिंद लाटकार, नक्का सुरेश, यालम शंकर, यालम वेंकट, मिच्चा समैया, सचिन आत्रम, अफज़ल खान व बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

व्यापारियों नें ST-SC का समर्थन कर बंद रखी दुकाने।

बुधवार को भारत बंद पर व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिला है सुबह से शाम तक कड़क तरीके से पूरी दुकाने बंद रही। सुप्रीम कोर्ट के मे फैसले से नाराज बंद को सफल व समर्थन करने आदिवासी समाज नें व्यापारियों से एक दिन अपनी दुकाने बंद रखने आवेदन देकर समर्थन मंगा था।व्यापारी संघ नें एक शुर मे अपना समर्थन देते हुहे अपनी प्रतिष्ठाने बंद रखी, चाय कि दुकान पान ठेके तक के छोटे व्यापारियों नें भी इस बंद का पूरा समर्थन किया है।

चाक चौबंद रही पुलिस कि व्यवस्था।

बंद के दिन कोई अनहोनी ना हो इसके लिए पुलिस का पहरा पुरे इलाके मे छावनी रहा है हर चौक चौराहे पर पुलिस जवान ड्यूटी करते रहे प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस पुरे टाइम अपनी ड्यूटी मे तैनात रही है।

img 20240822 wa00938584175623954386688 Console Corptech
img 20240822 wa00996107378679800367916 Console Corptech
img 20240822 wa01028605464224343869088 Console Corptech
img 20240822 wa00975800120332819594717 Console Corptech
img 20240822 wa0095447878975391727387 Console Corptech
img 20240822 wa00912348023801076594703 Console Corptech
img 20240822 wa00894866336783220255513 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading