बीजापुर
पूर्व माध्यमिक शाला रालापल्ली में स्वतंत्रता दिवस शाला त्यागी बच्चे के प्रवेश से गरिमामई ढंग से मनाया गया।
पूर्व माध्यमिक शाला रालापल्ली में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पार्षद अरुण कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। शाला के शिक्षक श्रीनिवास एटला एवं मनीष कुमार ने कम दर्ज संख्या वाले स्कूल को दर्ज संख्या में वृद्धि करने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई। शाला में अध्ययनरत छात्र कामेश मेट्टा का एकलव्य में चयन होने पर विदाई दी गई। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण लाल कुड़ेम ने उपस्थित होकर बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित होकर 2000 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। शाला त्यागी बच्चे को भी प्रवेश दिलाया गया। सहायक खंड शिक्षा अधिकारी डी वेंकटेश्वर उपस्थित रहे।