अपार ID, जाति प्रमाण पत्र, एवं जन्म प्रमाण पत्र बनाने समीक्षा बैठक का आयोजन
कलेक्टर जिला बीजापुर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भोपालपटनम के अध्यक्षता में तहसीलदार भोपालपटनम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी एवं सहायक खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, मिडिल स्कूल, प्राइमरी स्कूल, पोटा केबिन, आश्रम, छात्रावास, तथा अशासकीय संस्थाओं के प्राचार्य एवं प्रधान अध्यापकों का बैठक आयोजित कर बच्चों का शत् प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाने, अपार आईडी तैयार करने, जन्म प्रमाण पत्र बनाने की समीक्षा की गई। 02 दिवस के भीतर समस्त विद्यार्थियों के जाति आवेदन पत्र भरकर तहसील कार्यालय में जमा करने निर्देशित किया गया। विभागीय योजनाओं का योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की समझाइश दी गई।शालाओं में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ–साथ विभागीय योजनाओं का समय सीमा में पूर्ण कर अधिक से अधिक बच्चों को लाभान्वित करने निर्देशित किया गया। इस दौरान तहसीलदार ने जाति प्रमाण पत्र बनाने प्राथमिकता के साथ कार्य करने निर्देशित किया गया। किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई करने हिदायत दी गई। इस अवसर पर समस्त सीएसी, प्राचार्य, प्रधान अध्यापक, अधीक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

