बीजापुर

पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित

छत्तीसगढ़ शासन के निर्णय अनुसार कलेक्टर बीजापुर अनुराग पाण्डेय के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद के मार्गदर्शन में समस्त संकुलों में आयोजित किए जाने संकुल केंद्र संगमपल्ली, मद्देड़, सैंड्रा का बैठक पोटा केबिन संगमपल्ली में पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर बीजापुर ने उपस्थित होकर पालकों का उत्साह वर्धन किया। एपीसी श्रीनिवास एटला ने उक्त बैठक में बच्चों के शारीरिक-मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवं पालको के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने, बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालको को अवगत कराना जिससे कि बच्चों को सतत् प्रेरणा एवं उचित मार्गदर्शन देने, शिक्षक एवं पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने, बच्चों को परीक्षा के तनाव मुक्त करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ड्राप आउट रोकने के लिए पालकों की भूमिका, आदि उ‌द्देश्यों की पूर्ति हेतु मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति, पुस्तक की उपलब्धता, बस्ता रहित शनिवार, स्वास्थ्य परीक्षण, आय,जाति, निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभागीय योजनाओं, डिजिटल प्लेटफार्म आदि मुद्दों पर पालकों से चर्चा किया। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भोपालपटनम दिलीप उइके ने पालकों को शाला से सतत् जुड़ने प्रेरित किया। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भोपालपटनम, संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, समस्त शिक्षक, पालक, एसएमसी के सदस्य, शिक्षाविद, उपस्थित रहे।

img 20240806 wa02418047889667107262680 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading