बस्तर और कवर्धा में बढ़त दिलाने वाले बीजापुर के वेंकट को गढ़चिरौली की कमान.भाजपा पार्टी संगठन ने सौंपी बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, बनाए गए जिला समन्वयक
बीजापुर @ महाराष्ट्र विधानसभा निर्वाचन के तहत 20 नवम्बर को गढ़चिरौली विधानसभा में होने जा रहे मतदान को लेकर राजनीतिक दलों में प्रचार जोर पकड़ चुका है।भाजपा की तरफ से इस बार पार्टी के बस्तर जिला प्रभारी एवं बीजापुर के पूर्व जिलाध्यक्ष जी वेंकट को गढ़चिरौली जिले की कमान सौंपी गई है। चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने उन्हें जिला समन्वयक बनाया गया है।पड़ोसी राज्य के सीमावर्ती जिले का प्रभार मिलने पर श्री वेंकट ने संगठन का आभार जताते पार्टी की उम्मीदों पर खड़ा उतरने की बात कही है।
दरअसल जी वेंकट माओवाद प्रभावित बीजापुर जिले में भाजपा के अग्रणी नेताओं में एक है। जिनके कुशल नेतृत्व, दायित्ववान विचारों के बूते जिले में भाजपा का परचम लहरा।इतना ही नहीं बस्तर जिले के प्रभारी के रूप में 2023 विधानसभा चुनाव का कुशल संचालन के साथ 2024 लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरुद्ध भाजपा से उम्मीदवार संतोष पांडे के पक्ष में कवर्धा जिले में बतौर जिला समन्वय कुशल चुनावी रणनीति के बूते बढ़त दिलाने में कामयाब रहे।
जी वेंकट की संगठन में दायित्ववान के साथ सामाजिक छबि भी मिलनसार
बीजापुर से लेकर बस्तर और बस्तर से कवर्धा तक श्री वेंकट द्वारा चुनाव संचालन में सिलसिलेवार उत्कृष्ट प्रदर्शन, जीत के दर्ज आंकड़े से उन पर पार्टी हाइकमान का भरोसा और भी बढ़ा है, लिहाजा बस्तर और कवर्धा के नतीजों से प्रभावित भाजपा हाइकमान ने गढ़चिरौली में चुनाव से ठीक पहले श्री वेंकट को बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी जिला समन्वयक की दी है, जो कि बीजापुर से बस्तर तक भाजपा जिला संगठन के लिए गौरव की बात भी है।