बीजापुर

हर हर महादेव के जय घोष के साथ कॉवडियो की लगेगी क़तार तिमेड से भोपालपटनम तक

रवि कुमार रापर्ती रिपोर्टर
भोपालपटनम
सावन माह के पावन अवसर पर भगवान शिव शंकर भोलेनाथ की उपासना की जाती हैं ।पूरे भारतवर्ष में शिवभक्तो के व्दारा गंगाजी से कलश में जल भरकर कॉवड कन्धे पर डालकर नंगे पैर चलकर शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करते है ।कॉवड़ यात्रा का जिक्र हिन्‍दु पौराणिक कथाओ में मिलता है। पुरानी पौराणिक कथाओ के अनुसार कॉवड़ यात्रा की शुरूआत सबसे पहले भगवान शिव के परम भक्‍त परशुराम ने की थी। इसको लेकर एक मान्‍यता ये भी है कि श्रवण कुमार ने अपने अंधे माता-पिता की इच्छा पूरी करने के लिए कांवड़ में बैठाकर उन्हें हरिद्वार लाया था। लौटते समय वे गंगाजल लेकर आए और उसी जल से उन्होंने भोलेनाथ का अभिषेक किया।शिव मंदिर समिति भोपालपटनम में भी विगत दो वर्षों से कॉवड यात्रा प्रारंभ किया गया है ।जिसमें क्षेत्र की प्राणदायिनी इन्द्रावती नदी तिमेड से जल लेकर कांवड़ियों के व्दारा भोपालपटनम के शिव मंदिर में शिव जी को जल चढ़ाया जाता है ।
दिनाक 03-08-2024 दिन शनिवार को शिवमंदिर भोपालपट्नम मे सार्वजनिक बैठक किया गया ।शिव मन्दिर समिति भोपालपटनम के व्दारा पिछले दो वर्षों से प्रारंभ की गई कॉवड यात्रा को इस वर्ष भी भव्य रूप से सफल बनाने हेतु शिव मंदिर समिति भोपालपटनम की अध्यक्षता में 12/08/2024 को होने वाले भव्य कॉवड यात्रा के संबंध में क्षेत्र के सभी मंदिर समिति तिमेड,गोल्लागुडा,गुन्लापेठा के भक्तो की उपस्थिति मे कॉवड यात्रा समिति का गठन किया गया जिसमें पदाधिकारियों का चयनकर दायित्व सौपना सुनिश्चित किया गया। 🚩कॉवड यात्रा समिति🚩

श्री मारुति कापेवार( संरक्षक).
श्री रापर्ति नागैया(संरक्षक)
श्री मुरलीधर गुज्जा( संरक्षक)
श्री टी. गोवर्धन( अध्यक्ष)
श्री अरीगेल तिरुपति( उपाध्यक्ष)
श्री अखिलेश गुरला( उपाध्यक्ष)
श्री गिरिजा शंकर तामड़ी ( उपाध्यक्ष)
श्री उमेश गुज्जा( सचिव).
श्री जियल स्वामी( सचिव).
श्री महेश शेट्टी( कावड़ यात्रा प्रभारी)
श्री मादास चंद्रशेखर( कावड़ यात्रा सह प्रभारी).
श्री सुधाकर गौतूल( कोषाध्यक्ष) .
श्री राजेंद्र पड़िशाला( उप कोषाध्यक्ष) .
श्री के. पी. राजेंद्र( सह सचिव).
श्री रवि रापर्ति ( सांस्कृतिक मंत्री)
श्री संतोष अग्गीवार( सांस्कृतिक मंत्री). प्रचार प्रसार समिति

साई चेट्टी
सटला संतोष
नंदकुमार मारकोंडा
अनिल कुमार आदे

img 20240803 1811463646014419835190284 Console Corptech
img 20240803 1811455184061105103957617 Console Corptech
img 20240803 1811438911345151561765663 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading