भाजपा महिला मोर्चा ने किया सँगमपल्ली पोटाकेबिन का निरीक्षण
पोटाकेबिन संगमपल्ली छात्रावास की छात्रा के इलाज के दौरान निधन की सूचना मिलते ही महिला मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष जयादेवी चिडेम,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रिकीं परस्ते,उपाध्यक्ष निर्मला आत्राम जी ने छात्रावास पहुँच कर छात्रों के साथ बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।प्रशासन और छात्रावास प्रबंधन की बात न मान रहे थे परिजन ।उपस्वस्थ्य केन्द्र मद्देड में भर्ती छात्राओं से मिले और उनके माता-पिता को समझाया की ज़िला अस्पताल जायें दोनों छात्रायें बहने है उनकी माता दोनों बेटियों की हालत देखकर कमजोर हो गई माता भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने समझाया तब जाकर उचित ईलाज के लिए ज़िला अस्पताल जाने के लिए मान गए ।इस दौरान महिला मोर्चा के साथ युवा मोर्चा के महामंत्री बिलाल खान,युवा मोर्चा मंत्री वेन्कटेश्वर बट्टल,मण्डल महामंत्री धनंजय एल्लल,गिरिजा शंकर तामडी,संतोष टिगें मौजूद रहे।