नदियों और पर्यावरण- संरक्षण के प्रति लोकचेतना का पर्व – टी गोवर्धन तीमेड शिव मंदिर समिति अध्यक्ष
नदियों और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोक चेतना का पर्व मंदिर समिति अध्यक्ष टी गोवर्धन मुदलियार !
भोपालपटनम बीजापुर जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर (श्री अनुराग पांडे) की एक अच्छी पल पर उनके मार्गदर्शन में पहली बार इंद्रावती नदी में महाआरती का भव्य आयोजन किया जा रहा है रथ यात्रा के पुनीत शुभ अवसर पर 7 जुलाई को शाम 4:00 बजे से भोपालपटनम से तीमेड नदी घाट पर आयोजित इस महाआरती इंद्रावती बस्तर संभाग की प्रमुख नदी है इसलिए यह इस क्षेत्र की नदी बहुत प्रसिद्ध है टी गोवर्धन मुदलियार ने महा आरती आयोजन में मंदिर समिति तीमेड गोलागुड़ा गुल्लपेटा भोपालपटनम का सहयोग सहसनीय है भोपालपटनम के अधिकारी (CEO sir SDM sir) का काफी सहयोग रहा कार्यक्रम रूप रेखा तैयार का समिति पदाधिकारी अधिकारी गण संयुक्त रूप से सहयोग में कार्यक्रम बहुत ही बेहतरीन होने जा रहा है सभी माताओ बहनों को आरती थाली सजाकर ड्रेस कोड में उपस्थित महा आरती होने हेतु निवेदन किया तीमेड के नवयुवक हनुमान भक्त सभी ड्रेस कोड में रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रधान करेंगे सबसे पहले अतिथियों का स्वागत होगा तत्पश्चात नदी घाट आरतीयों के साथ प्रस्थान होंगे सर्वप्रथम गौरी गणपति की पूजा अर्चना की जाएगी गंगा मैया की आरती होगी महापुष्प जल के बाद प्रसाद वितरण होगी ग्राम तीमेड मैं काफी इस कार्यक्रम को लेकर हर्ष का माहौल है