बीजापुर

भोपालपटनम के सुदूर गांव चिल्लामरका में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन

हजारों की संख्या में ग्रामीण हुए शामिल

शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने ग्रामीणों ने दिया आवेदन

बीजापुर 28 मार्च 2025- कलेक्टर संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश में एवं सीईओ जनपद पंचायत भोपालपटनम दिलीप उईके के नेतृत्व में भोपालपटनम ब्लॉक के अर्न्तगत ग्राम चिल्लामरका में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संड्रा, बड़े काकलेर, एडापल्ली, वरदली, हुल्लूर, गुल्लापेंटा के हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए उत्साहित होकर पात्रतानुसार अपना आवेदन संबंधित विभाग को दिए।
शिविर में राजस्व, महिला एवं बाल विकास, विद्युत, जल संसाधन, स्वास्थ्य, कृषि, श्रम, क्रेडा, शिक्षा सहित सभी विभाग के विकासखंड स्तरीय अधिकारीगणों द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों दी गई एवं योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए।
सीईओ दिलीप उईके ने बताया कि शासन की योजनाओं से जुड़ने के लिए ग्रामीण उत्साहित हैं ग्रामीणों के द्वारा अपनी समस्या एवं मांगो से अवगत कराया गया एवं आवेदन जमा किए गए सभी प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित की जाएगी।

img 20250328 wa02184992492926232765095 Console Corptech
img 20250328 wa02212421736205803894994 Console Corptech
img 20250328 wa02232274458311461132824 Console Corptech
img 20250328 wa02251784980237551490469 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading