बीजापुर

खेल के माध्यम से गर्मी में सीख रहे बच्चे

शिक्षा सचिव छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के निर्देशन में रमेश निषाद जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर एवं शप्रवीण लाल कुडेम विकासखंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम के मार्गदर्शन में बालक प्राथमिक शाला भोपालपटनम, कन्या प्राथमिक शाला भोपालपटनम, एवं सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल मांझीपारा भोपालपटनम के शिक्षकों के द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस समर कैंप में बच्चों को चित्रकला, खेल-खेल में सीखने की गतिविधियां, कहानी, एफएलएन की गतिविधियां, लोक कलाओं पर आधारित गतिविधियां, इत्यादि हुनर सिखाएं जा रहे हैं। यह समर कैंप तीनों संस्थानों के शिक्षक श्रीमती महबूबी खान (प्र.अ.), पलनी शेट्टी (प्र.अ.), श्रीमती शकुंतला बसवा (सहायक शिक्षक), कुमारी नवीन लेखाम (प्र.अ.), के द्वारा स्व प्रेरित होकर किया जा रहा है। इस समर कैंप को आयोजन करने में बी. आर.सी.भोपालपटनम यालम शंकर एवं सी.ए.सी. हरीश उप्पल का विशेष योगदान है।

img 20240522 wa00104676517637837403317 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading