बीजापुर

भैरमगढ़ के सुदूर क्षेत्र बेलनार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

136 ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं स्वास्थ्य परामर्श से लाभान्वित किया गया

रवि कुमार रापर्ती
बीजापुर 20 दिसम्बर 2024- कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी के मार्गदर्शन में भैरमगढ़ ब्लॉक के अत्यंत सुदूर क्षेत्र बेलनार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में मौसमी बीमारी के ईलाज सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी के मार्गदर्शन में बीएमओ भैरमगढ़ डॉ. रमेश तिग्गा सहित स्वास्थ्य अमला का बेहतर योगदान रहा। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से कुल 138 लोग लाभान्वित हुए जिसमें मलेरिया जांच, एनिमिया जांच, रक्तचाप जांच, शुगर जांच, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज एवं अन्य बीमारियों का उपचार किया गया। मलेरिया जांच के दौरान 5 लोगों का पॉजिटिव्ह रिर्पोट आने पर उन्हे निःशुल्क दवाईयां एवं स्वास्थ्य परामर्श दिया गया और दवाईयों के नियमित सेवन के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग के टीम में बीआर कोर्राम, कु.अनिता, श्रीमती सुनीता मरावी, श्रीमती रानी मंडावी, श्री सुनिल, राममुर्ति, श्रीमती प्रतीक्षा सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे।

img 20240920 wa0076580377446092984215 Console Corptech
img 20240920 wa00735782767433067418449 Console Corptech
img 20240920 wa0074805931564081518854 Console Corptech
img 20240920 wa00758557592072386617044 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading