बीजापुर
जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर भारत यात्रा में निकले युवा का कलेक्टर ने किया उत्साहवर्धन
रवि कुमार रापर्ती
बीजापुर 15 अप्रैल 2024- बीजापुर से भोपालपटनम का दौरा करने के दौरान कलेक्टर अनुराग पाण्डेय की मुलाकात में भारत यात्रा पर निकले युवक लिंटन आकाश से हुई जिन्होने साईकिल यात्रा की शुरूआत असम से शुरू कर दो वर्षों तक भारत यात्रा करने का लक्ष्य रखा है। जल एवं पेड़, पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से भारत यात्रा करने के दौरान रविवार को बीजापुर से राजप्पा आंध्रप्रदेश की यात्रा के दौरान मद्देड़ के समीप कलेक्टर ने युवक को मिलकर उनका उत्साहवर्धन एवं आर्थिक सहयोग किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा उपस्थित थे।