बीजापुर

शिक्षा व्यवस्था सुधारने विकासखंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम का संकुलवार बैठक

कलेक्टर जिला बीजापुर एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर के मार्गदर्शन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण लाल कूड़ेम के अध्यक्षता में संकुल केंद्र पीलूर, सकनापल्ली, वरदल्ली का बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में एपीसी श्रीनिवास एटला ने शिक्षा गुणवत्ता सुधार करने तथा विभागीय योजनाओं का सफल कियान्वयन करने निर्देशित किया गया। निपुण बीजापुर कार्यक्रम के अनुरूप दिए शेड्यूल अनुसार प्रतिदिन गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य कराए जाने गतिविधियों को निपुण बीजापुर ग्रुप में शेयर करने, जाति प्रमाण पत्र समय सीमा में बनाने, अपार आई डी छात्रवृत्ति समय सीमा पूर्ण करने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं चर्चा की गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम ने विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करने निर्देशित किया गया। किसी भी लापरवाही पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। शिक्षकों को समय पर उपस्थित होने तथा नियमित दैनंदिनी का संधारण, नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार शिक्षण कार्य करने, FLN के लक्ष्य को कक्षावार प्राप्त करने एवं नवाजतन कार्यक्रम के अनुसार 21 वीं सदी के कौशलों का विकास करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य कोरम रामदास, संकुल समन्वयक, श्री शेख मकबूल, अप्पाजी चंद्रशेखर सहित स्कूलों के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

img 20241207 wa01231547009234094813608 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading