अखंड ज्योति कलश यात्रा – एक आध्यात्मिक जागरण की पहल
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के पावन तत्वावधान में अखंड ज्योति कलश यात्रा का आयोजन दिनांक 23 जून 2025 से 25 जून 2025 तक भोपालपटनम ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



यात्रा का शुभारंभ दिनांक 23 जून 2025 को मददेड ग्राम से हुआ, जो भ्रमण क्रम में केसाईगुड़ा, चेरपल्ली होते हुए भोपालपटनम पहुंचा। वहां शिव मंदिर परिसर में दीपयज्ञ संपन्न कर प्रथम दिवस की यात्रा का विराम हुआ।
दिनांक 24 जून 2025 को यात्रा ने बारेगुड़ा, वरदली, गंगाराम, गेर्रागुड़ा, गुल्लापेटा, गोल्लागुड़ा, तीमेड, रामपुरम एवं देपला ग्रामों का भ्रमण कर भद्रकाली मंदिर में दीप यज्ञ के साथ विश्राम लिया।
दिनांक 25 जून 2025 को यात्रा तारूड, चंदूर एवं तरलागुड़ा ग्रामों का भ्रमण कर पुनः भोपालपटनम नगर में प्रवेश की। नगर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण करते हुए यात्रा का समापन हनुमान मंदिर चौक में दिव्य दीप यज्ञ के साथ हुआ।
इस संपूर्ण यात्रा में गायत्री शक्तिपीठ बीजापुर से पधारे विजय बहादुर जी, सत्यप्रेम जी, महेश पुजारी, संतोष अग्गीवार, भुवनेश्वर के.जी., सावित्री जी, रेवती जी, गुरला रामैया, लंबाड़ी जी सहित समस्त क्षेत्रवासियोंका सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।
यह आध्यात्मिक यात्रा परम वंदनीया माता जी की जन्म शताब्दी वर्ष 2026 की तैयारी के अंतर्गत युग निर्माण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु की गई। यह आयोजन जनमानस में आत्मिक चेतना, सद्भावना और आध्यात्मिक जागरण का सशक्त माध्यम सिद्ध हुआ।