सकल नारायण मेला में पहुंचे कलेक्टर दर्शन करने
रवि कुमार रापर्ती भोपालपटनम
कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने भगवान श्री कृष्ण का दर्शन कर जिले वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
बीजापुर 10 अप्रैल 2024- प्रसिद्ध सकल नारायण गुफा जहां वर्ष में एक बार मिलता है प्रवेश का अवसर बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लाक से 12 किलोमीटर दूर स्थित पोषणपल्ली के निकट एक लंबी पर्वत श्रृखला है जिसके समीप चिंतावागु नदी बहती है। इसी चिंतावागु नदी के तट पर मुख्य मार्ग से तीन किलोमीटर का पहाड़ी मार्ग तय करने पर सकल नारायण गुफा दिखाई देता है। प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र से पूर्व यहां 5 दिनों का मेला लगता है। सकलनारायण गुफा में भगवान श्री कृष्ण का मंदिर स्थित है।
कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने मंगलवार को सकलनारायण मेला का भ्रमण कर मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का पूजा-अर्चना कर बीजापुर जिले वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान एसडीएम भोपालपटनम यशवंत नाग, तहसीलदार सूर्यकांत घरत सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान भोपालपटनम जमींदार परिवार के सदस्य भाग्यांश राज पामभोई एवं क्षितिज पामभोई ने सकलनारायण मेले की मान्यता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।