बीजापुर

कलेक्टर के प्रयास से शिक्षा के क्षेत्र में दिख रहा है व्यापक असर

रवि कुमार रापर्ती

सुदूर क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने जिला शिक्षा अधिकारी के रुप में पहली बार पहुंचे बीआर बघेल

अति संवेदनशील क्षेत्रों में भी अब शासन की योजनाओं पर उत्साह पूर्वक अमल कर स्कूलों में कराया जा रहा है न्यौता भोज
बीजापुर 01 मार्च 2024/ कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने शिक्षा के महत्व को मद्देनजर रखते हुए प्राथमिकता के साथ के जिले के सुदूर अंचलों के नौनिहालो को शिक्षा के मुख्यधारा में जोड़ने उन्हे गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदाय करने पौष्टिक आहार हेतु पर्याप्त मात्रा में मीनू के हिसाब से मध्यान्ह भोजन प्रदाय करने के साथ ही शासन की महत्वाकांक्षी योजना न्यौता भोज का आयोजन सामुदायिक सहभागिता से कराने के लिए जनमानस को प्रेरित करने के साथ ही संवेदनशील होकर सभी तक सुगमतापूर्वक गुणवत्ता युक्त शिक्षा पहुंचाने के लिए विभाग को दिशा-निर्देश दिए है।कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी लगातार स्कूलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उनके व्यापक सुधार के लिए प्रयास कर रहे हैं। जिला शिक्षा बीआर बघेल पहली बार भोपालपटनम के अतिसंवेदनशील क्षेत्र कहे जाने वाले पुनः संचालित शालाओं के व्यवस्था जानने सेण्ड्रा और पीलूर पहुंचे बघेल ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के रुप में वह पहले अधिकारी हैं जो इस क्षेत्र में पहुंचे हैं। उनके साथ प्रवीण लाल कुडेम विकासखंड शिक्षा अधिकारी,सहायक परियोजना समन्वयक श्री एम व्ही राव एवं संकुल पीलूर के सीएसी चंद्रशेखर अप्पाजी, सैंड्रा संकुल के सीएसी इंजा आनंद राव भी साथ में मौजूद रहे। बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता, मध्यान्ह भोजन, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, एफएलएन की प्रगति, बच्चों की सर्वांगीण विकास का जायजा लिया गया। शिक्षा दूतों द्वारा बेहतर कार्य करने पर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। दोनों संकुल के समस्त स्कूलों के सभी शिक्षक उपस्थित मिले। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ऐसे क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्राथमिक शाला एडापल्ली में अविनाश तलाण्डी कक्षा चौथी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके पालक द्वारा न्यौता भोज कराया गया। सभी अधिकारियों ने न्यौता भोज का आनंद लिया।इस दौरान बघेल ने विद्यार्थियों से आवश्यक चर्चा कर पढ़ाई, मध्यान्ह भोजन सहित अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। भ्रमण के दौरान इन सुदूर क्षेत्रों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न वितरण की जानकारी ग्रामीणों से ली ग्रामीणों ने खाद्यान्न प्राप्त होने की जानकारी दी।

img 20240301 wa00908089723343784843603 Console Corptech
img 20240301 wa00883940624485222004732 Console Corptech
img 20240301 wa00848637542597318080271 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Check Also
Close
Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading