बीईओ भोपालपटनम एव एपीसी बीजापुर ने तारलागुडा क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया
रवि कुमार रापर्ती
जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल के निर्देशन में विकासखण्ड भोपालपटनम के चन्दूर संकुल के अन्तर्गत आने वाले समस्त स्कूलों का विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कण्डिक नारायण एवं एपीसी श्रीनिवास एटला ने संयुक्त रूप से आकस्मिक निरीक्षण किया। कन्या आश्रम भद्राकाली, पूर्व माध्यमिक शाला भद्रकाली, स्वामी आत्मानंद स्कूल पोटा केबिन तारलागुडा, प्राथमिक शाला तारूड के निरीक्षण के दौरान में बच्चों की उपस्थिति कम पायी गई, शिक्षक डायरी का संधारण नही होना, विद्यार्थी विकास सूचकांक प्रदर्शित नही होना तथा संस्थाओं में साफ सफाई सही नही पाया गया। इस पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कण्डिक नारायण द्वारा इन स्कूलों के समस्त शिक्षकों एवं संस्था प्रमुखों को शो काज नोटिस जारी कर 02 दिवस के भीतर सुधार करने के सख्त निर्देश दिये गये। सुधार नहीं करने की स्थिति में कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। निरीक्षण के दौरान संकूल के संकुल शैक्षिक समन्वयक के द्वारा स्कूलों का निरीक्षण नहीं करने के कारण एवं संकूल के स्कूलों में देखे गये अव्यवस्थाओं के लिये सीएसी के जीयादगिरी को भी नोटिस जारी कर इस तरह की पुनरावृत्ति न होने एवं सकूल की व्यवस्था को सुधार करने के निर्देश दिये गये।