बीजापुर

बच्चों को शत प्रतिशत उपस्थित कराने बैठक का आयोजन

विकासखंड शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र पड़ीशालावार की अध्यक्षता में आश्रम/छात्रावास/पोटाकेबिन के अधीक्षकों का बच्चों की उपस्थिति के संबंध में बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। आश्रम छात्रावास पोटा केबिन केजीबीवी में बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गई। समस्त अधीक्षकों से दो दिवस के भीतर बच्चों को शत प्रतिशत उपस्थित कराने निर्देश दिया गया। आश्रम छात्रावास पोटा केबिन एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में साफ– सफाई, शाला त्यागी बच्चों का प्रवेश, शैक्षणिक वातावरण निर्मित करने, रसोई कक्ष तथा भोजन कक्ष की सफाई, पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण, एवं शैक्षणिक गुणवत्ता पर ध्यान देने निर्देशित किया गया। इस अवसर पर सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्रीनिवास एटला, बीआरसी शंकर यालम, मंडल संयोजक अंगद चिन्तूर उपस्थित रहे।

img 20250702 wa02129037620940831249263 Console Corptech
img 20250702 wa02146607662831726169190 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading