बीजापुर

बीजापुर जिले में जन अधिकार सामाजिक कल्याण संगठन का गठन किया गया

भोपालपटनम जन अधिकार सामाजिक कल्याण संगठन की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री ए, सुधाकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि जन अधिकार सामाजिक कल्याण संगठन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पंजीकृत हैं । इस संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रिका सिंह ने छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर एवं हमारे बीजापुर जिला का नई कार्यकारिणी गठन करते हुए संघ के कार्यों को गति प्रदान करने कई नए पदाधिकारीयो की नियुक्ति की गई है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रिका सिंह एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री कोटेश्वर राव चापड़ी ने 17 नए पदाधिकारीयो का चयन बीजापुर जिले के लिए किया है ।जिन्हें नियुक्त करते हुए उम्मीद जताया है ,कि इनके माध्यम से संघ जनहित (जनता के हित के लिए) मुद्दों पर प्रमुखता से अपनी बात रखेंगे। जिला बीजापुर में श्री जी, सुधाकर संरक्षक श्रीमती जयंती परते ,जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, एवं श्रीमती बी , पुष्पा राव वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, एवं अन्य लोगों को भी संगठन का जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि अपने अधिकारों के लिए समस्त जनता से अपील किया, कि अपनी जन विकास योजनायो का नगर एवं गांव शहर में अपने-अपने मांगों को जन अधिकार सामाजिक कल्याण संघ प्रमुखता से रखें। जिसमें संगठन अपनी मांगों को समय सीमा में निदान किया जा सके। हम सभी नवनियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को जन अधिकार सामाजिक कल्याण संघ बीजापुर जिले के जनहित समस्याओं को लेकर आगे बढ़ेगी।। नवनियुक्त पदाधिकारीयो में बी,राव, गोडबोले, प्रदेश सचिव, कृष्ण राव गुरला, संभागीय उपाध्यक्ष , बस्तर संभाग, नक्का बाल सिंह, संयुक्त सचिव , गणपत राव ठाकुर, संयुक्त सचिव, टी,बोरैया, जिला संरक्षक जिला बीजापुर, बी , एस,नागेश जिला महासचिव जिला बीजापुर , के, के, चापड़ी ,जिला महासचिव जिला बीजापुर , मल्ला राव मोडीयम, जिला सचिव बीजापुर ,श्रीमती चंद्रकांता राव, जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ, पांडुराम तेलम, जिला सचिव जिला बीजापुर नागो राव गुरला, जिला सचिव जिला बीजापुर, बी, मलैया ,जिला कोषाध्यक्ष उमा शंकर उप्पल संगठन सचिव, झाड़ी पोचैया, संभागीय सचिव बस्तर संभाग, इन पदाधिकारीयो को जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर नवनियुक्त जन अधिकार कल्याण संघ के पदाधिकारीयो को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई है।

img 20250620 wa01545281211553239497626 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading