बीजापुर

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत शपथ दिलाई गई

दिनांक 31.07.2024 को जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद की अध्यक्षता में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, संकुल प्राचार्य एव संकुल समन्वयकों का बैठक डाईट बीजापुर में आयोजित कर अस अभियान के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला साक्षरता नोडल सहदेव राम निषाद नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप इस अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने को कहा। जिले को इस बार कुल 50 हजार नव साक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य दिया गया है। अब तक 7455 नवसाक्षरों का ऑनलाईन पंजीयन भी किया जा चुका है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर ने सभी को साक्षरता की शपथ भी दिलाया गया। उक्त बैठक में डाईट प्राचार्य सरिता दुब्बा, एडीपीओ विजय झाड़े, एपीसी जाकिर खान, श्रीनिवास एटला, मनोज कावटी, वेंकटरमण एटला, डाईट के षिक्षक विद्याभूषण नेताम एवं पूनम वासम डाटा इंट्री आपरेटर स्मृति ठक्कर, लेखापाल श्रीनिवास राव उपस्थित रहे।

img 20240731 wa0175258903415609719793 Console Corptech
img 20240731 wa01763571537740400563649 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading