गागड़ा के सौजन्य से टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट कोमटपल्ली के फाइनल मैच का हुआ समापन
भोपालपट्टनम ब्लॉक के मद्देड़ क्षेत्र कोमटपल्ली में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के सौजन्य से टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। टूर्नामेंट के फाइनल मैच व समापन में पूर्व मंत्री व भाजपा नेता महेश गागड़ा जी को मुख्य अतिथि व बीजापुर जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीनिवास मुदलियार जी विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व आयोग अध्यक्ष अजय सिंह जी भी शामिल हुए। जहां ग्रामीणों और खिलाड़ियों के द्वारा बाजे गाजे व फूल, मालाओं के साथ स्वागत सम्मान किया गया।
इस दिवानराज कोमटपल्ली टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में स्थानीय टीम कोमटपल्ली व संगमपल्ली के मध्य पाईनल मुकाबला खेला गया। जहाँ संगमपल्ली की टीम टॉस जीतकर बारह ओवर में पहले बेटिंग करते हुए एक सौ बीस रन बनाकर कोमटपल्ली के सामने टार्गेट रखा, तो वहींं कोमटपल्ली की टीम 09 ओवरों में 89 रन पर ही ऑल आऊट हो गई। और संगमपल्ली कि टीम 30 रनों से जीत हासिल कर प्रथम पुरस्कार पर अपना कब्जा किया पूर्व मंत्री गागड़ा ने विजेता और उप विजेता दोनों ही टीमों को जीत की बधाई दी और कहा-खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, खेल को खेल भावना से ही
खेलना चाहिए । हार जीत लगा रहता है, यह हमे स्वस्थ रखने के साथ- साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है। इस दौरान भोपालपटनम मंडल अध्यक्ष वैंकट यालम पेरे पुलैय्या, जिला मंत्री राकेश केतारप, युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य पूलचंद गागड़ा, गिरजा शंकर तामडी, बिलाल खान, मीडिया प्रभारी सुरेश परतागिरी, मुर्गेश शेट्टी, श्रीनिवास कोयलकर, नीलम गणपत, पूजा पोंन्दी, रंजना उद्दे प्रताप यादव, डोलेश्वर झाड़ी, इकबाल खान, धनंजय एलल वेंकटेश्वर बीरा महेश, नागेंद्र ओद्दीवार एवं अन्य कार्यकर्ता गांव के पटेल, पेरमा, ग्रामीणजन उपस्थित
रहें।
भोपालपट्टनम ब्लॉक के मद्देड़ क्षेत्र कोमटपल्ली में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के सौजन्य से टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। टूर्नामेंट के फाइनल मैच व समापन में पूर्व मंत्री व भाजपा नेता महेश गागड़ा जी को मुख्य अतिथि व बीजापुर जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीनिवास मुदलियार जी विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व आयोग अध्यक्ष अजय सिंह जी भी शामिल हुए। जहां ग्रामीणों और खिलाड़ियों के द्वारा बाजे गाजे व फूल, मालाओं के साथ स्वागत सम्मान किया गया।
इस दिवानराज कोमटपल्ली टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में स्थानीय टीम कोमटपल्ली व संगमपल्ली के मध्य पाईनल मुकाबला खेला गया। जहाँ संगमपल्ली की टीम टॉस जीतकर बारह ओवर में पहले बेटिंग करते हुए एक सौ बीस रन बनाकर कोमटपल्ली के सामने टार्गेट रखा, तो वहींं कोमटपल्ली की टीम 09 ओवरों में 89 रन पर ही ऑल आऊट हो गई। और संगमपल्ली कि टीम 30 रनों से जीत हासिल कर प्रथम पुरस्कार पर अपना कब्जा किया पूर्व मंत्री गागड़ा ने विजेता और उप विजेता दोनों ही टीमों को जीत की बधाई दी और कहा-खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, खेल को खेल भावना से ही
खेलना चाहिए । हार जीत लगा रहता है, यह हमे स्वस्थ रखने के साथ- साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है। इस दौरान भोपालपटनम मंडल अध्यक्ष वैंकट यालम पेरे पुलैय्या, जिला मंत्री राकेश केतारप, युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य पूलचंद गागड़ा, गिरजा शंकर तामडी, बिलाल खान, मीडिया प्रभारी सुरेश परतागिरी, मुर्गेश शेट्टी, श्रीनिवास कोयलकर, नीलम गणपत, पूजा पोंन्दी, रंजना उद्दे प्रताप यादव, डोलेश्वर झाड़ी, इकबाल खान, धनंजय एलल वेंकटेश्वर बीरा महेश, नागेंद्र ओद्दीवार एवं अन्य कार्यकर्ता गांव के पटेल, पेरमा, ग्रामीणजन उपस्थित
रहें।