बीजापुर

हमने बनाया है,हम ही सवारेंगे”नारा के तर्ज पर बीजापुर जिले का पुनः विकास होगा – बिलाल खान

बीजापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा जी के नेतृत्व व रणनीति से भाजपा ने भोपाल पटनम ही नहीं पूरे जिले में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की, जिससे पूरा क्षेत्र भाजपामय हो गया है।
भाजपा जिला महामंत्री बिलाल खान ने इस ऐतिहासिक जीत पर कहा कि दिग्गज नेता महेश गागड़ा जी की कड़ी मेहनत, जिलाध्यक्ष घासीराम नाग, पूर्व जिलाध्यक्ष,श्रीनिवास मुदलियार, बस्तर प्रभारी जी वेंकट सहित संगठन की सुदृढ़ रणनीति और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि बीजापुर जिले में भाजपा का परचम लहराया है। जनता ने एक बार फिर भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों में विश्वास जताया है की त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों तक भाजपा के सभी प्रत्याशियों की जीत ने यह साबित कर दिया कि क्षेत्र में पार्टी की पकड़ मजबूत है। महेश गागड़ा ने इस विजय के लिए सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है और कहा कि भाजपा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।इस जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है, और पूरे जिले में जश्न का माहौल है।

img 20250225 wa00055842197912979224505 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading