बीजापुर
छात्रावास संचालन एवं कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने पर प्रभारी कलेक्टर ने किया निलंबित
बीजापुर 27 फरवरी 2024- कक्षा 7वीं के छात्र जेवियर कुजूर द्वारा आज 27 फरवरी को 11ः30 बजे छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या किया गया। छात्र प्री मेट्रिक छात्रावास चेरामंगी में अध्ययनरत था उक्त संस्था में कार्यरत प्रभारी अधीक्षक भीमा सोड़ी को कर्तव्य पर लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी कलेक्टर श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।