बीजापुर

कर्तव्य पर लापरवाही करने वाले शिक्षकों का रोका गया वेतन वृद्धि

बीजापुर – जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बालक पोर्टाकेबिन चिन्नाकोड़ेपाल में अव्यवस्था एवं अर्धवार्षिक जैसे महत्वूर्ण परीक्षा के दौरान 48 छात्र अनुपस्थित पाये जाने के कारण प्रभारी अधीक्षक बालक पोर्टाकेबिन चिन्नाकोड़ेपाल अमित कोरसा, शिक्षक एल०बी० माध्यमिक शाला तुमनार, को एवं बालक पोर्टाकेबिन दुगईगुड़ा में अव्यवस्था एवं अर्धवार्षिक जैसे महत्वूर्ण परीक्षा के दौरान 18 छात्र अनुपस्थित पाये जाने के कारण ककेम मारैया सहायक शिक्षक एल०बी०, प्राथमिक शाला एर्राबोर, पुसबाका प्रभारी अधीक्षक बालक पोर्टाकेबिन दुगईगुड़ा की दो-दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकते हुए प्रभारी अधीक्षक पद से पृथक किये जाने की कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार प्रधान अध्यापक कन्या आश्रम शाला चिन्नाकवाली एवं श्रीमती सीमा कुड़ियम प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला चिन्नाकवाली, कु० कमल रंजीता प्रधान अध्यापक बालक आश्रम शाला चिन्नाकोड़ेपाल, रामचन्द्र साहनी प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला चेरामंगी, प्रधान अध्यापक बालक आश्रम शाला चेरामंगी, संजय पुनेम प्रधान अध्यापक व प्रभारी अधीक्षक बालक आश्रम शाला चेरामंगी, श्रीमती कनका एंजा प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला चिन्नाकोड़ेपाल को संस्था में अव्यवस्था पाये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए वेतन आहरण पर रोक लगाया गया है।

img 20241224 wa01187776912460500221921 Console Corptech
img 20241224 wa01192178605298321977017 Console Corptech
img 20241224 wa01168076068996909444096 Console Corptech
img 20241224 wa01176277607889275555612 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading