बीजापुर

अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने पंचायतों में आरक्षण की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.

18-10-2024 बीजापुर: संयुक्त अनुसूचित जाति समिति के लोगों ने शुक्रवार को राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का जिला बीजापुर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बाहुल्य जिला है। इस जिले में 82% प्रतिशत से भी अधिक जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है, भारत सरकार द्वारा गत वर्ष माहरा व महरा जाति को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल किये जाने से अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या में वृद्धि होकर लगभग 15% प्रतिशत से अधिक हो गई है एवं शेष सामान्य व अन्य पिछडा वर्ग के लोग बीजापुर जिले में निवासरत है।

सौंपे गए ज्ञापन में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने कहा बीजापुर जिले के ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों में जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को पंचायतों में आरक्षण के आधार पर स्थान सुरक्षित है। साथ ही बीजापुर जिले में अन्य वर्ग के लोग जिनकी जनसंख्या लगभग 2 प्रतिशत के आसपास है उनके लिये भी ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों में सीटें आबंटित किया गया है वर्तमान में जिला पंचायत बीजापुर में सामान्य वर्ग के लिये 2 सीटें है। लेकिन अनुसूचित जाति वर्ग जिनकी जनसंख्या लगभग 15 प्रतिशत है जो कि बीजापुर जिले के मूल निवासी भी है उनके लिये आज पर्यंत तक ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त ही नही हुआ। इसलिये बीजापुर जिले के ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों का पुनः आरक्षण कराया जाना अति आवश्यक है जिससे की सभी वर्गों के लोगों को सामान रूप से ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल सके इस आशय के मांग का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा।

संयुक्त अनुसूचित जाति समिति बीजापुर के सदस्यों के द्वारा राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन के दौरान डी. नागेश्वर, पवन दुर्गम, अजय कावरे, अजय दुर्गम, कमलेश झाड़ी, अनिल दुर्गम, भरत दुर्गम,गोलू नाग, नारायण दुर्गम, शैलेंद्र मोरला, संतोष झाड़ी मौजूद रहे।

संयुक्त अनुसूचित जाति समिति
जिला बीजापुर

img 20241018 wa01008590848376594066737 Console Corptech
img 20241018 wa00995015054153761841628 Console Corptech
img 20241018 wa0098135659240548786144 Console Corptech
img 20241018 wa00975082625141609975334 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading