बीजापुर

सोन पत्ते भेंट और गले मिलकर विजयी दशमी की शुभकामनाएं दी

बीजापुर में सोल्लास मना दशहरा पर्व, जगह जगह हुआ रावण का पुतला दहन
भोपालपटनम!

जिले में विजयी दशमी का पर्व सोल्लास मनाया गया। अधर्म पर धर्म की जीत के अवसर पर ना सिर्फ रावण का पुतला दहन किया गया बल्कि राम लीला का मंचन भी हुआ। 6 साल बाद आवापल्ली में बिजयी दशमी का पर्व मनाया गया। रावण दहन की तैयारी जोर शोर से की गई थी, वही आतिशबाजी भी जमकर हुईं। भोपालपटनम मार्ग पर केसाईगुड़ा में पारंपरिक अंदाज में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल पर मेले का माहौल था। खान पान से लेकर खिलौने, सजावटी सामान की दुकानें सजी थी। तो वही भोपालपटनम ब्लाक मुख्यालय में क्रिकेट स्टेडियम में प्रतिवर्ष की भांति पूजा अर्चना के बाद आतिशबाजी के बीच रावण दहन किया गया। रावण दहन उपरांत लोगो ने सोन पत्ते एक दूसरे को भेंट कर और गले मिलकर विजयि दशमी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान आयोजन समिति की तरफ से रंगारंग आतिशबाजी भी की गई । इसी तरह भद्रकाली में भी भव्यता के साथ विजयी दशमी पर्व मनाया गया।

img 20241013 wa0128208813883757711038 Console Corptech
img 20241013 wa01297411394687345109393 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading