बीजापुर

स्वच्छता अभियान के तहत निकाली गई रैली, स्कूली बच्चे सहित अधिकारी कर्मचारी हुए शामिल।

नगर पंचायत भोपालपटनम क्षेत्र अंतर्गत चल रहे 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता ” के प्रसंग पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 (SHS-2024) पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम प्रतिदिवस किया जा रहा है जिसमे नगर अध्यक्ष सुश्री रिंकी कोरम , मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश कुमार कोसरिया द्वारा वृक्षारोपण कार्य ( एक पेड़ माँ के नाम ) का आयोजन किया गया। जिसमे अध्यक्ष, सीएमओ,पार्षद गण, इंजीनियर तथा समस्त स्टॉफ सहित सभीयों ने एक एक पेड़ लगाया गया,
एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल एवं कन्या हाई स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व यशवंत नाग , नगर पंचायत सीएमओ दिनेश कोसरिया , इंजीनियर हरीश ध्रुव ,एवं स्कूल संस्था के विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रवीणलाल कुडेम , उपस्थित रहे एवं स्कूल स्टाफ एवं छात्रगण एवं नगर पंचायत के किष्टैया इराबोइना , सूर्यकिरण चिढेम एवं समस्त कर्मचारी की भागीदारी रही। उसके पश्चात स्वामी आत्मानंद स्कूल में स्वच्छता पर रंगोली ,निबंध ,पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , स्वच्छता ही सेवा सिग्नेचर बोर्ड पर सभी ने अपने हस्ताक्षर किये | आदेश्वर पब्लिक स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल के बच्चो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास भोपालपटनम के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता के तहत श्रमदान जनभागीदारी निभाते हुए संस्था अधीक्षक रघुवीर भारती के सहयोग से बड़ा तालाब की सफाई कार्य किया गया!
भोपालपटनम निकाय मे स्वच्छता इवेंट के तहत श्रमदान हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मार्गदर्शन मे स्वच्छता वाहन, झाडू, टीशर्ट, पेयजल, टॉफी, स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी है

img 20240923 wa0082960224483540564165 Console Corptech
img 20240923 wa00817990951167838202131 Console Corptech
img 20240923 wa0084486954733228803994 Console Corptech
img 20240923 wa00832007368257248807061 Console Corptech
img 20240923 wa00801347321184633432440 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading