जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में बीआरसी कार्यालय भोपालपटनम में विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया
जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर के निर्देशन में बीआरसी कार्यालय भोपालपटनम में विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक खोज एवं विश्लेषणात्मक प्रवृत्ति जागृत करने, उभरते वैज्ञानिकों को विचारों के आदान-प्रदान हेतु मंच उपलब्ध कराने, देश भर के विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करना है इस हेतु राष्ट्रीय स्तर पर चयन विद्यार्थी एवं उसके मार्गदर्शक शिक्षक को प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है। सेमिनार का प्रमुख विषय Artificial Intelligence: Potential and Concerns” “कृत्रिम बुद्धिमत्ताः संभावना और सरोकार” रखा गया। इस अवसर पर एपीसी जाकिर खान एवं श्रीनिवास एटला उपस्थित होकर बच्चों एवं शिक्षकों को प्रोत्साहित किया तथा इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीण लाल कुड़ेम, बीआरसी शंकर यालम एवं एबीईओ दूदी वेंकटेश्वर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस सेमिनार में कुल 69 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अक्षित दादी सेजेस भोपालपटनम, द्वितीय स्थान कुमकुम मारकेला हाई स्कूल मद्देड़, तृतीय स्थान गणेश वडला हाई स्कूल पेगडापल्ली चौथा स्थान नंदिनी तेलम एकलव्य विद्यालय रुद्रारम ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन संकुल प्राचार्य अरब खान ने किया। इस अवसर पर माध्यमिक एवं हाई स्कूल के शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।