बीजापुर

कलेक्टर अनुराग पाण्डेय पहुंचे जिला अस्पताल

मलेरिया से पीड़ित छात्रा का जिला अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए दिए निर्देश

जिले के आवासीय विद्यालयों में तीन दिवस के भीतर मलेरिया परीक्षण के निर्देश
बीजापुर 13 जुलाई 2024/ कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने आज जिला अस्पताल पहुंचकर पोटाकेबिन संगमपल्ली की छात्रा से मिले मलेरिया पाजिटिव्ह होने पर छात्रा की बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में रिफर किया गया है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी,सिविल सर्जन डॉ वाय के ध्रुव सहित डाक्टरों के टीम को छात्रा की बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।
वहीं मौके पर उपस्थित डीएमसी सहित संबंधित अधिकारियों को जिले के सभी आवासीय विद्यालयों में मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए हर आवश्यक पहल त्वरित करने के निर्देश दिए।एवं तीन दिवस के भीतर सभी संस्थाओं में मलेरिया परीक्षण कर पाजिटिव्ह रिपोर्ट वाले बच्चों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल डीएमसी एम व्ही राव सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

img 20240713 wa00582215538817188672733 Console Corptech
img 20240713 wa00571933569336761896436 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading