बीजापुर

नवोदय विद्यालय की समस्या को लेकर पालक बस्तर सांसद से मिले

रवि कुमार रापर्ती
बस्तर सांसद महेश कश्यप के एक दिवसीय भोपालपटनम प्रवास के दौरान पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बीजापुर में व्याप्त समस्याओं के संबंध में भोपालपटनम के पालकों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। पालकों के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय बीजापुर में शुद्ध पेयजल का अभाव है, नव निर्मित छात्रावास भवन भी पूरी तरह से जर्जर है। भवन के छत से पानी टपकता है। बच्चों को मच्छतरदानी भी उपलब्ध नही है। बच्चों के लिये लगाई जाने वाली बिस्तर में 02-02 बच्चों को सुलाया जाता है। बच्चों के लिये ऑनलाईन कक्षाओं के लिये मोबाईल फोन व इंटरनेट सुविधा भी नही है। प्रतिमाह द्वितिय शनिवार को मिलने का समय भी पालकों के लिये अनुकूल नही है। जिससे पालक बच्चों से नही मिल पाते हैं। इन सारी समस्याओं के कारण बच्चे अधिकांश बीमार रहते हैं। ज्यदातर बच्चे उल्टी-दस्त, मलेरिया जैसे बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। इन सभी विषयोें पर सांसद ने गंभीरता पूर्वक विचार कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

img 20240825 wa01537474182559903912215 Console Corptech
img 20240825 wa01714810248441849907946 Console Corptech
img 20240825 wa00747672772078784559671 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading