बीजापुर

मितानिन बहनों के लिये समर्पित “नवा सौगात”

आज माननीय मुख्यमंत्री श्री Vishnu Deo Sai जी के करकमलों से मितानिन प्रोत्साहन राशि का राज्य स्तर से सीधे उनके बैंक खाते में में भुगतान किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि बने गिरिजा शंकर तामडी ने मितानिन बहनों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने शुभकामनाएं दी महतारी शक्ति ही भाजपा को विजयीश्री की आशीर्वाद दिया है ।मितानिन योजना गॉव के ग्रामीणों को सभी बीमारियों के बारे बताना और उन्हें प्राथमिक उपचार करते हैं ।वे एक प्रकार के मुहाल्ले के डॉक्टर है साथ साथ आगे मेहनत करते हुए कई मितानिन बहनों ने नर्सिंग की पढ़ाई कर नर्स के रूप में सेवा दे रहे हैं ।वार्ड मुहाल्ले में जचकी करना करा कर मृत्यु दर कम करने सफलतम भूमिका निभाई ।कुपोषण मुक्त करने अहम भूमिका निभाई है मितानिन बहनों ने ।कोरोना काल में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।जो मितानिन बहनों ने आपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अपना अहम योगदान दिया है उन्हें शाल-श्रीफल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्यचिकित्सा आधिकारी भोपालपटनम डॉ.चलपत राव,ब्लाक प्रोजेक्ट मैनेजर नेताम , लेखापाल हेमंत जी सहित समाज सेवा में समर्पित मितानिन बहनें उपस्थित रहे।

img 20240714 wa00246473933077312743701 Console Corptech
img 20240714 wa00252609970387417729105 Console Corptech
img 20240714 wa00235724039366540466720 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading