बीजापुर

बीजापुर जिला शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है -मंत्री केदार कश्यप

घर-घर पुस्तक, हर-घर लाइब्रेयरी का हुआ शुभारंभ

बस्तर के समग्र विकास के लिए छ.ग. शासन की योजनाएं कारगर साबित हो रही है -सांसद महेश कश्यप

बीजापुर 16 जुलाई 2024- छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता संसदीय कार्य तथा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप अपने एक दिवसीय बीजापुर प्रवास के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय ज्ञानगुड़ी एजुकेशन सिटी में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के निर्देशन में जिले में शिक्षा के स्तर में व्यापक बदलाव लाने एवं अंदरूनी क्षेत्रों में पहली बार स्कूल खुलने की खुशी स्कूली बच्चों के उमंग और उत्साह का डाक्यूमेंट्री विडियो का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शन किया। मंत्री केदार कश्यप ने अपने उद्बोधन में कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीजापुर जिला अब शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों को छूने लगा है। छत्तीसगढ़ शासन विष्णुदेव साय सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक पहुंच अब सुनिश्चित हो रही है। बीजापुर के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस उन्हें सही अवसर मिलना चाहिए केन्द्र और राज्य सरकार के योजना से समूचे बस्तर के आदिवासी बच्चों का भविष्य बेहतर हो रहा है। बीजापुर का नवोदय विद्यालय राज्य में दूसरे स्थान पर है यह जिले के लिए गर्व की बात है यहां केन्द्रीय विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, नवोदय विद्यालय सहित ज्ञानगुड़ी एजुकेशन सिटी में उच्चस्तर के शैक्षणिक संस्थान है जिससे जिले के बच्चों का बेहतर भविष्य तय हो रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति से शिक्षा में व्यापक बदलाव आएगा शिक्षा के क्षेत्र में हमारी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए है। स्कूलों की अद्योसंरचना, शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण, गुणवत्तायुक्त मध्यान्ह भोजन छात्रवृत्ति सहित तमाम योजनाएं बेहतर शिक्षा के लिए कारगर सिद्ध हो रही है।बस्तर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेश कश्यप ने जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर के विकास शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल जैसे बुनियादि सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना से बस्तर अब विकास की ओर अग्रसर है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित सभी बुनियादि सुविधाएं, व्यक्तिमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन अब जमीनी स्तर पर हो रही है।विधायक विक्रम शाह मंडावी एवं पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने शाला प्रवेशोत्सव पर सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने शिक्षा के स्तर में सुधार लाने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देर्शों पर अमल करते हुए मुतवेंडी कांवड़गांव, डुमरीपालनार जैसे सुदूर एवं संवेदनशील गावों में पुनः स्कूल खोला गया जिसमें हजारों बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया। शिक्षा के साथ-साथ नियद नेल्लानार योजना के तहत बिजली, पानी, राशन जैसे बुनियादि सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।इस दौरान इन 25 स्कूलों के स्थानीय स्तर पर नियुक्त शिक्षादूतों का सम्मान किया गया। नवप्रवेशी बच्चों को फूल, माला, मिठाई एवं तिलक, चंदन लगाकर मुख्य अतिथि श्री केदार कश्यप द्वारा प्रोत्साहित किया गया।
घर-घर पुस्तक, हर-घर लाइब्रेयरी

जिला प्रशासन के अभिनव पहल घर-घर पुस्तक, हर-घर लाइब्रेयरी का शुभारंभ मुख्य अतिथि केदार कश्यप द्वारा किया गया।नीति आयोग से प्राप्त राशि के द्वारा जिले के सभी घरों में कम से कम 10 पुस्तकें जिला प्रशासन द्वारा प्रदाय किया जा रहा है। यह पुस्तकें लोगों के मांग पर उनके मनपसंद साहित्यकारों का पुस्तके दी जाएगी। लोगों के मांग के अनुरूप पुस्तक की भाषा, विषय, साहित्यीक, दर्शन, सामान्य ज्ञान सहित सभी प्रकार की प्रत्येक इच्छानुसार पुस्तकें दी जाएगी। जिससे लोगों को अपने घर में ही लाईब्रेयरी का अनुभव हो सकेगा।घर-घर पुस्तक, हर-घर लाईब्रेयरी के शुभारंभ के दौरान मंत्री केदार कश्यप ने लाभार्थियों को पुस्तक वितरण किया। वहीं जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री को एक भारत श्रेष्ठ भारत नामक पुस्तक एवं सांसद महेश कश्यप को वीर सावरकर के जीवन पर आधारित पुस्तकें भेंट की।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, , श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, श्रीमती बी पुष्पाराव, वरिष्ठ नागरिक जी वेंकट, श्रीनिवास मुदलियार, पुलिस अधीक्षक डा. जितेन्द्र यादव, डीएफओ सामान्य रामाकृष्ण, उप निर्देशक इंद्रावती टाईगर रिजर्व संदीप बल्गा, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

img 20240716 wa01224485791800550048698 Console Corptech
img 20240716 wa01236631145050458107865 Console Corptech
img 20240716 wa00961809368211688939118 Console Corptech
img 20240716 wa00926356224518761694364 Console Corptech
img 20240716 wa00946249816077530911156 Console Corptech
img 20240716 wa01903206125445787090847 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading