रामलाल यादव बने पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष, बीजापुर में नई जिला कार्यकारिणी का गठन
रवि कुमार रापर्ती
बीजापुर – नगर पालिका बीजापुर स्थित अंबेडकर भवन में सर्व पिछड़ा वर्ग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के चारों विकासखंडों के अध्यक्षों और सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से जिले की नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान रामलाल यादव को सर्व पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी
बैठक में संरक्षक श्री एन. सुधाकर (भोपालपटनम), श्री नकुल ठाकुर (भैरमगढ़), जिला अध्यक्ष श्री रामलाल यादव (बीजापुर), उपाध्यक्ष श्री नीलम गणपत (भोपालपटनम), श्री के. आर. वेणुगोपाल (बीजापुर) महासचिव श्री बूंधराम पटेल (भैरमगढ़), सहसचिव श्री बुद्ध सिंह विश्वकर्मा (भैरमगढ़), मीडिया प्रभारी श्री के. संतोष (बीजापुर), कोषाध्यक्ष श्री वेंकटरमन्ना पडाला (बीजापुर), ब्लॉक अध्यक्ष बीजापुर श्री जितेंद्र कुंद्रा, भैरमगढ़ श्री सुनील एयरपुड़े और श्री दयाल यादव नियुक्त किया गया।
अन्य प्रमुख सदस्य
भैरमगढ़ ब्लॉक से श्री बाइसराम पुजारी, श्री सुखराम कलार (कोडोली), श्री रूपचंद कलार (कोडोली), श्री धनुर्जय यादव, श्री मेहतर समरथ, श्री सल्ला प्रताप यादव, श्री नन्नू नागेंद्र ओददीगर को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य सर्व पिछड़ा वर्ग को संगठित करना और जिले के विकास में सहयोग करना था। सभी सदस्यों ने समाज के उत्थान और एकजुटता के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
कार्यकारिणी के गठन के साथ बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। सर्व पिछड़ा वर्ग संगठन ने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर जिले के विकास और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्धता जताई।
