बीजापुर
गोल्लागुडा मे मनाया शाला प्रवेश उत्सव, मिठाई खिलाकर किया स्वागत
भोपालपटनम@ स्कूल वेंडे वर्राट पण्डुम कि थीम के साथ गोल्लागुडा मे मनाया शाला प्रवेश उत्सव।
कार्यक्रम की शुरुवात ज्ञान की देवी सरस्वती माता की पूजा अर्चना के बाद की गई। स्कूलों मे नई प्रवेश बच्चो को मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। उत्सव नए सत्र के अवसर पर अखिलेश गुरला के द्वारा छात्र छात्राओं के सर पार तिलक लगाकर मिठाई एवं चाकलेट दिया गया, बच्चों को पुस्तक वितरण किया हाई स्कूल गोल्लागुडा में प्राचार्य श्री भूपत राव झाड़ी, कांता गुरला,हनुमंत मोरला,कामेश्वर थलेशवरी,त्रिवेणी झाड़ी, ज्योति सोनला ,रूमा देवी सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
