बीजापुर

समाचार पत्रों में प्रधानमंत्री सड़क चोरी के खबर के बीच भाजपा जिलाध्यक्ष ने गठित की जांच दल

रवि कुमार रापर्ती
बीजापुर – आवापल्ली क्षेत्र के पोतकेल में बनी प्रधानमंत्री सड़क चोरी होने की खबर समाचार पत्रों में सुर्खियों पर है तो वहीं इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने छः सदस्य जांच दल गठित कर दी है।

जिले के आवापल्ली विकासखंड के पोतकेल गांव में दो किलोमीटर सड़क बनी थी तो वहीं अब सड़क पूरी तरह से गायब हो गई है समाचार पत्रों से मिली जानकारी के तत्काल बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने जांच दल गठित कर जल्द रिपोर्ट देने की बात कही है। इस सड़क का पूर्ण निर्माण विभाग द्वारा 2022 में पूर्ण होना दर्शाया है लेकिन आज सड़क का नामोनिशान नही है जो कि भारी भ्रष्टाचार की ओर इंगित कर रहा है। किसी भी तरह की गड़बड़ी स्वीकार नही करने और कड़ी कार्यवाही होने की बात जिलाध्यक्ष मुदलियार ने कही है।

छः सदस्य जाँच दल में सत्येंद्र सिंह ठाकुर, जानकी कोरसा, जागर लक्षमाइया, शंकर माड़वी, प्रताप यादव, सुरेश परतागिरी शामिल हैं।

screenshot 2024 0229 1308098044455461004255679 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button